जलझूलनी एकादशी पर सोमवार को आभानेरी में निकाली ठाकुरजी की जलविहार यात्रा में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब पुरातत्व विभाग ने यात्रा में शामिल लोगों को चांदबावड़ी में नहीं घुसने दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक विवाद चला। बाद में ग्रामीण चांदबावड़ी के अंदर घुस गए और यहां कुंड में स्नान किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा पूर्व में प्रशासन को सूचना दी गई कि जलझूलनी एकादशी पर निकलने वाली जलविहार यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को चांदबावड़ी में प्रवेश नहीं करने दिया। इस सूचना के बाद शाम 4 बजे पुलिस जाप्ता आभानेरी चांदबावड़ी पहुंच गया। शाम साढे चार बजे जैसे ही जलविहार यात्रा बावडी पर पहुंची तो पुरातत्व विभाग व पुलिस ने यात्रा में शामिल लोगों को यह कहते हुए रोकने का प्रयास किया कि चांदबावड़ी पर अब टिकट सुविधा चालू हो गई है। ऐसे में वे बिना टिकट अंदर प्रवेश नहीं दे सकते है। तहसीलदार ने समझाइश कर लोगों को शांत किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग चांदबावड़ी के अंदर घुस गए और कुंड में स्नान किया।
बांदीकुई ग्रामीण जलझूलनी एकादशी पर सोमवार को आभानेरी में निकाली ठाकुरजी की जलविहार यात्रा में
• Ashok Parik