शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शहर में केंद्रीय स्कूल शुरु करने के लिए आदेश जारी

शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शहर में केंद्रीय स्कूल शुरु करने के लिए आदेश जारी कर दिए है। इसके लिए रेलवे स्कूल भवन का चयन किया गया है।

बांदीकुई में केंद्रीय स्कूल काफी लंबे समय पहले ही स्वीकृत हो गई थी। स्कूल शुरु करने को लेकर पहले भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारियों ने यहां आकर स्कूल शुरु करने के लिए जगह भी देखी थी। इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों से स्कूल शुरु करने को लेकर भवन व्यवस्थ शुरु करने की मांग की थी। यही नहीं तत्कालीन सांसद हरीश मीणा द्वारा भी केंद्रीय स्कूल शुरु करने को लेकर बांदीकुई में रेलवे अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें भवन को लेकर चर्चा की गई तथा रेलवे कालोनी में कई खाली पड़े पुराने भवन भी देखे गए थे। लेकिन बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया था।

लोगों को उम्मीद थी कि शहर में जल्दी से जल्दी केंद्रीय स्कूल खुले और उसका लाभ मिल सके। इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त सचिव शशीकांत ने 6 सितंबर को आदेश जारी कर बांदीकुई में केंद्रीय स्कूल शुरु करने की मंजूरी दे दी। संगठन के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल केंद्रीय स्‍कूल को रेलवे स्कूल के ही एक भवन में संचालित किया जाएगा। इसमें अभी कक्षा 1 से 5 वीं तक संचालित होगी। आदेश जारी होने के 30 दिन की अवधि में प्रवेश प्रकिया भी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्कूल भवन बनने तक इसे रेलवे स्कूल में ही संचालित किया जाएगा।