50 दिन में ही निपटा रहे केस; मोबाइल पर मिलती तारीख, 87 फीसदी मामले सुलझाए जा चुके

प्रदेश में बीमा लोकपाल निवेशकों के हितों के लिए प्रभावी साबित हो रहा है। कई बार पॉलिसीधारक की मौत के बाद बीमा कंपनियां क्लेम का भुगतान करने में आनाकानी करती हैं। बीमा कंपनी के कार्यालय में लिखित शिकायत करने के बावजूद आपकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है, तो ऐसे में बीमा लोकपाल न्याय दिलाने में मददगार साबित हो रहा है। 



इस साल अब तक 87 फीसदी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। संबंधित लोगों को मोबाइल पर ही तारीख का नोटिस जारी कर दिया जाता है। बीमा लोकपाल में वर्ष 2019-20 मे अब तक 538 मामलें आ चुके है जिनमें 467 केसों का निस्तारण कर दिया गया है। बाकी 71 केस 15 सितम्बर से दर्ज हुए है। इन 71 केसों में से 24 केसों कि सुनवाई आगामी 9 से 11 अक्टूबर को हो जाएगी। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में औसतन महज 50 दिन में केस का निस्तारण रहा है।